ग्रामीण के घर लगी आग में गाय झुलसी, हजारों का नुकसान
1 min read
पूरनपुर-पीलीभीत। एक ग्रामीण के घर अचानक आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया और गाय बुरीतरह झुलस कर घायल हो गए।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीगंज में ग्रामीण शंकर सिंह के छप्परपोश घर में बीती रात अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने से पहले घर में रखे हजारों का सामान जलकर राख हो गया। आग से एक गाय भी बुरीतरह झुलस गई। देर रात आग शंकर सिंह के घर में तेजी से फैलने लगी और गांव वालों ने आनन फानन में आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन उस समय तक घरेरू सामान व अनाज आग में जलकर भस्म हो गया था। आग लगने की सूचना पर आस पड़ोस में कोहराम मच गया। अग्निकांड की सूचना क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्यपाल सिंह ने हल्का को देकर ग्रामीण को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही हैं।