श्रीराम मन्दिर निर्माण को ब्लाक प्रमुखपति ने बनाई दो लाख
1 min readपीलीभीत में जिला प्रचारक को सौंप दो लाख रूपये का चेक
पूरनपुर-पीलीभीत। अयोध्या में बन रहे श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए सोमवार को पीलीभीत संघ कार्यालय में ब्लाक प्रमुखपति ने दो लाख रूपये का चेक प्रदान किया है।
अयोध्या में बन रहे श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए लोग बढ़-चढ़कर दान दे रहे है, कई लोग तो गांव-गांव में अभियान चलाकर श्रीराम मन्दिर अभियान के लिए धन इकट्ठा कर रहे है। गांव हो या शहर लोग दान करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सोमवार को पीलीभीत में जिला प्रचारक ओमवीर को संघ कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख पति अतिंदर पाल सिंह ने मंदिर निर्माण को दो लाख रुपये का चेक सौंपा है। इस दान के लिए ओमवीर ने ब्लाक प्रमुखपति को आभार व्यक्त किया। ब्लाक प्रमुख पति अतिेंद्रपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर ऐतिहासिक निर्माण करा रही है, देश के हर नागरिक को सहयोग की भावना से दान करना चाहिए। लगातार जिलाध्यक्ष बीडीसी महासंघ अतिेंद्र पाल सिंह मंदिर छापन निधि के लिए धन जुटाने का अभियान चला रहे हैं, उन्होंने सामाजिक लोगों से भी श्रीराम मन्दिर के लिए योगदान करने की अपील की हैं।