नाबालिक को घर में खीचकर की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज
1 min read
पूरनपुर-पीलीभीत। एक किशोरी को घर में खीचकर अश्लील हरकते की गई। शोर शराबा होने पर किशोरी को बचाया गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर एक महिला समेत लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया हैं।
पुलिस चौकी घुंघचिहाई क्षेत्र में एक नाबालिक के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी। घर में खीचतान के बीच मचे शोर से गांव वाले दौड़े तो आरोपी भाग निकला। किशोरी ने घर पहुंचकर आपबीती बताई और गांव के ही विकास पुत्र शंकर लाल व धर्मपाल की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाये। बताया जा रहा है आरोपी विकास को बढ़ावा देने में धर्मपाल की पत्नी भी जिम्मेदार हैं। इसके चलते किशोरी के पिता ने दोनों के विरूद्ध तहरीर देकर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया हैं।