Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

ट्रांस शारदा क्षेत्र के किसानों को संबोधित करने पहुंचे रालोद सांसद

1 min read

महापंचायत में शामिल हुए हजारों कृषक, बीजेपी सरकार पर हुए हमलावर
हजारा-पीलीभीत। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद ने गुरूवार को ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव मौरनिया गांधीनगर में पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और किसानों को संबोधित किया। कार्यक्रम में हजारों किसान मौजूद रहे।

मथुरा के सांसद व राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी गुरूवार को ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव मौरनिया व गांधीनगर में साधन सहकारी समिति कबीरगंज के अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह के निवास पर पहुंचकर गत दिवस चौधरी पदम सिंह के भतीजे की हुई मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। जयंत चौधरी ने कहा कि किसान संगठित रहे, किसानों की फसलों का वाजिब मूल्य नही मिल रहा है। मौजूदा सरकार किसान हित में काम नहीं कर रही है, किसान अपनी फसल व जमीनां को लेकर चिंतित है। सरकार एमएसपी मे कोई सुधार नही कर रही है। डीजल पेट्रोल का दाम रोज बढ़ता जा रहा है, इसके चलते किसानों को खेती करने मे कठिनाई हो रही है। जयंत चौधरी ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार की कथनी व करनी मे काफी भिन्नता है। किसानों की हालत बद से बदर होती जा रही है। इस दौरान चौधरी पदम सिंह चौधरी गोपाल सिंह चौधरी सोमपाल सिंह चौधरी श्रीपाल सिंह, सतीश कुमार बालियान, प्रीतपाल सिंह, हरजिंदर सिह मान, सोनी सिंह, बृजबिहारी सहित अन्य द्रजनो लोग मौजूद रहे। हजारा थाना क्षेत्र के गांव मौरनिया गांधीनगर मे कार्यक्रम के बाद जयंत चौधरी पड़ोसी जिला लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्णानगर के पब्लिक इंटर कालेज परिसर में होने वाली किसानो की महापंचायत में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king