ग्राम पंचायत सिद्धनगर की मतदाता सूची शामिल किये गए खीरी के ग्रामीण
1 min readहजारा-पीलीभीत। ग्राम पंचायत सिद्धनगर में पड़ोसी जनपद के लोगों को मतदाता दर्शाया गया हैं, डीएम से शिकायत के बाद मामला सामने आ रहा हैं। इससे फर्जी वोटरों में खलबली मची हुई हैं।
पंचायत चुनाव में फर्जीवाड़ा करने को लेकर मतदाता सूची के साथ खेल किया गया और जनपद खीरी के ग्रामीणों का पीलीभीत जिले की ग्राम पंचायत सिद्धनगर के मतदाता सूची में अंकित किया गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। डीएम पुलकित खरे ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए दो दिन में जांच रिपोर्ट तलब की हैं। बुधवार को राजस्व विभाग के अधिकारी मामले की जांच करने सिद्धनगर पहुंचे और कागजात देखे तो जांच में ग्रामीण महेंद्र सिंह पुत्र हरहंगी सिंह पीलीभीत, सिद्धनगर के मकान संख्या 156 मतदाता सूची में 854 से 859 दर्ज मिला। वहीं दूसरी ओर खीरी जिले के भानपुरी कालोनी के मकान संख्या 515 व पूरे परिवार का नाम वोटर सूची में 507 से 511 नम्बर पर भानपुरी कॉलोनी खजुरिया तहसील पलिया जिला लखीमपुर खीरी में दर्ज हैं। ग्रामीणों ने बताया की पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की दृष्टि से पूर्व महिला प्रधान के इशारे पर फर्जीवाड़ा किया गया हैं। जांच के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी तुलाराम राजपूत, लेखपाल केके देवल, भानपुरी कालोनी महिला ग्राम प्रधान अनिता मौर्या, सिद्धनगर निवासी दिलीप कुमार उर्फ राजू यादव, अमरजीत प्रसाद, जवाहर लाल गुप्ता, कुतुब्दीन अंसारी, धीरेन्द्र त्रिपाठी लखीमपुर खीरी समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।