धोखधड़ी कर बैंक से निकाले 90 हजार, मुकदमा
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। बैंक कर्मियों व अमेजन के लोगों ने मिलकर ग्रामीण के साथ धोखाधड़ी करते हुए हजारों रूपये का ट्रांजेक्शन करा लिया। पीड़ित को जानकारी होने पर उसने बैंक में शिकायत की। लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर अज्ञात बैंक कर्मियों व अमेजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
अमेजन कम्पनी के अज्ञात लोगों ने एक ग्रामीण के साथ अमेजन सर्विस के नामपर नो बार में दस-दस हजार रूपये का ट्रांजेक्शन किया है। धोखाधड़ी का एहसास होने पर ग्रामीण ने थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है। गांव शेरपुर कलां निवासी रियाज अहमद पुत्र एजाज अहमद खां का एक्सीस बैंक में खाता संख्या 912010047662785 है। इसके साथ ही बचत खाता पर क्रेडिट कार्ड सख्या 5305620503746766 पर पांच साल से लेनदेन कर रहा है। 28 अक्टूबर 2020 को दस-दस हजार रूपये नौ बार में अमेजन सर्विस के नामपर अज्ञात लोगों ने ट्रांजेक्शन किया है। बड़ी बात यह है कि ट्राजेक्शन होने के बाद भी पीड़ित के मोबाइल पर न ही ओटीपी आया ओर न ही कोई मैसेज आया। आरोप है कि बैंक कर्मियों की मिलीभगत से ही अमेजन कम्पनी के लोगों ने पीड़ित के बैंक से 90 हजार रूपये धोखाधड़ी से ट्रांजेक्शन किए है। इसकी भनक पीड़ित को लगने पर उन्होंने 31 अक्टूबर 2020 को बैंक को सूचना दी। लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। इसके बाद पीड़ित ने 04 नवम्बर 2020 को बैंक में शिकायत दर्ज कराई। इसपर बैंक मैनेजर ने रूपये खाते में वापस करने की बात कही। लेकिन पीड़ित का रूपया अभी तक वापस नहीं हुआ। इसको लेकर पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात अमेजन सेलर के लोग व बैंक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।