माधोपुर में गुरूद्धारा के बाहर लगे बीजेपी मुर्दाबाद के नारे
1 min readबीजेपी नेता ने कहा राजनैतिक नहीं पंचायत की बैठक में हुए थे शामिल, विरोध की बात गलत
पूरनपुर-पीलीभीत । कृषि कानूनों को लेकर सिख बहुल्य क्षेत्र में बीजेपी सरकार का विरोध कायम हैं, इधर पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। सरकार की खिलाफत का खामियाजा अब स्थानीय नेताओं को झेलना पड़ रहा हैं। माधोपुर में गुरूद्वारे की पंचायत में इसकी झलक देखने को मिली हैं।
पंचायत चुनाव को लेकर नेता जनसंपर्क में लगे हैं तो कृषि कानून बड़ा मुद्दा बनता दिखायी दे रहा हैं। रविवार को माधोपुर में आयोजित पंचायत में शामिल होने गए बीजेपी नेता को इसका विरोध झेलना पड़ा। गाड़ियों के सामने ही सिख समुदाय के लोग बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और कृषि कानून के विरोध में आवाज बुलंद की। बताया जाता हैं कि जमीनी विवाद को लेकर गुरूद्वारे में पंचायत बुलाई गयी थी और बीजेपी नेता गुरभाग सिंह भी शामिल होने गए थे। पंचायत के बाद जब उनकी गाड़िया लौटने लगी तो पंचायत में शामिल सिख समुदाय के लोगों ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। खास बात यह हैं कि गुरभाग सिंह बार्ड नंबर छह से जिला पंचायत चुनाव के संभावित उम्मीदवार माने जा रहे और मामले को तूल दिया गया। नारेबाजी करने वालों ने एक वीडियो भी बनाकर शेयर किया हैं। इस संबंध में भाजपा नेता एवं जिला महामंत्री गुरभाग सिंह ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का विवाद था और कुछ लोग मानने को तैयार नहीं थे। निकलने के दौरान वीडियो बनायी गयी। पंचायत की बैठक थी, मामले का राजनीति से कोई लेनादेना नहीं हैं।