ग्राम पंचायत में निरीक्षण करने शारदा पार पहुंचे एसडीएम व बीडीओ
1 min readहजारा-पीलीभीत। विकास खंड पूरनपुर के गांव सिद्धनगर मे खीरी जिले के जमीन पर पीलीभीत के सार्वजनिक शौचालय निर्माण को लेकर खीरी के लोगों ने शिकायत कर निर्माण कार्य अधूरे में रुकवा दिया था। एसडीएम पूरनपुर ने गाँव किनारे खाली पड़ी जमीन चिन्हित कर ग्राम पंचायत अधिकारी तुलाराम को शौचालय निर्माण कार्य शुरू कराने को कहा है।
थाना क्षेत्र के सिद्धनगर में सिद्धबाबा मंदिर के समीप सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य महिनों पूर्व शुरू हुआ था। निर्माणाधीन शौचालय की जमीन लखीमपुर खीरी व पीलीभीत में विवादित होने पर खीरी के लोगों के शिकायत पर भानपुरी कॉलोनी हल्का लेखपाल ने कार्य रुकवा दिया था। सैकडों बार दोनों जनपदों के राजस्व विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में खीरी, पीलीभीत की जमीन की पैमाइश हुई पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला। रविवार को पूरनपुर के एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर सुनील कुमार जायसवाल ग्राम पंचायत अधिकारी तुलाराम लेखपाल विजय कुमार हल्का लेखपाल कृष्ण कुमार देवल थाना हजारा उप निरीक्षक दिलेराम पाल आरक्षी प्रवीण कुमार महिला आरक्षी की मौजूदगी में सिद्धनगर ग्रामसभा में मुख्य सड़क किनारे दर्ज गाटा संख्या 91 की खाली पड़ी जमीन पर सार्वजनिक शौचालय की जगह सुनिश्चित कर नींव खुदवानी शुरू कराई। सचिव तुलाराम को जमीन की चारो तरफ से बाउंड्रीवाल कर मनरेगा से वृक्षारोपण करने को कहा है। मौके पर गांव के दर्जनां लोग मौजूद रहे।