वैक्सीनेशन के बाद बिगड़ी नर्सिंग छात्रा की तबियत
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत । कोविड-19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग में टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर हैं, चिकित्सकों को दोनों डोज देने के साथ ही पुलिस व पीएससी को टीका दिया गया हैं। अब नर्सिंग का कोर्स कर रही छात्राओं को वैक्सीन दी जा रही हैं। इस दौरान एक छात्रा की तबियत खराब होने से हड़म्प मच गया और उसे आनन फानन में सीएचसी की इमरजेंसी बार्ड में भर्ती कराया गया हैं।
संजय गांधी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को 26 फरवरी में समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड 19 वैक्सीन लगाई गई थी। इस दौरान नर्सिंग छात्रा पुष्पा देवी पुत्री ईश्वरी प्रशाद निवासी कुंवरपुर ता0 गजरौला, शाहगढ़ की हालत बिगड़ गयी। छात्रा को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया और उपचार के बाद पुष्पा देवी को घर भेज दिया। दो दिन बाद भी छात्रा की हालत में सुधार नहीं आया तो परिजनों ने समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र पर संपर्क किया और छात्रा को इमरजेंसी में भर्ती कराया हैं। कोविड-19 वैक्सीनेशन के बाद छात्रा शरीर सुन्न पड़ने की शिकायत कर रही हैं। इधर, चिकित्सकों ने बताया कि छात्रा को पहले से स्वस्थ्य संबंधित दिक्कत रही होगी, वैक्सीनेशन से कोई बीमार नहीं पड़ता। एक वैक्सीन से कई लोगों को डोज दी जाती है। छात्रा का उपचार चल रहा हैं।