Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

ट्रपल (ए) की नीति पर काम करे शिक्षा विभागः बीएसए

1 min read

पूरनपुर-पीलीभीत। बीआरसी पर चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण करने पहंचे बीएसए ने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए ट्रपल (ए) की नीति पर काम करने की बात कही। ट्रपल एक मतलब कुछ इस प्रकार बताया गया हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय खामियों को दूर करने के लिए शिक्षकों को अविलम्व, आज और अभी की नीति बनाकर काम करना होगा।

बीआरसी प्रशिक्षण हॉल में अध्यापकों का 50-50 का बैच बनाकर प्रशिक्षित किया जा रहा हैं, कार्यक्रम अंतिम चरण में है और पहली मार्च से विद्यालय भी खुल रहे हैं। इसके दृष्टिगत बीएसए चन्द्रकेश सिंह ने पूरनपुर पहुंचकर प्रशिक्षण हॉल का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश भी दिये। प्रशिक्षण में शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र प्रतिभाग ले रहे हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर विकास खण्ड के चुनिन्दा विद्यालयों से प्रधानाध्यापक की वीडियो बाइट, किचन गार्डन, लाइब्रेरी समेत स्कूल से निकल कर अच्छे पदों पर कार्यरत विद्यार्थियों की हिस्ट्री मांगी गयी हैं। इस दौरान उन्होंने बीईओ मदन लाल वर्मा को विशेष दिशा निर्देश दिये हैं। साथ ही यह भी बताया कि अब पूरनपुर विकास खण्ड में एक भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं रहा हैं। नए सत्र में परिषदीय स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए तैयार हैं।
इंसेट-
विद्यालय की देख रेखा का भार शिक्षामित्र पर
निरीक्षण के दौरान बीएसए चन्द्रकेश सिंह ने कहा कि परिषदीय स्कूल पहले से काफी बेहतर हो गए हैं और पंचायती राज ने विद्यालयों का सही मायने में कायाकल्प किया हैं। ऐसे में शिक्षामित्र गांव से संबंध रखते हैं तो उनकी देख रेख की जिम्मेदारी बनती हैं कि स्कूलों की अच्छे से रख रखाब किया जाए।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king