कृषि विभाग की पाठशाला में शामिल हुए किसान
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। कृषि विभाग के तत्वाधान में अमरैयाकलां में किसान पाठशाला की गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें किसानों को विभिन्न जानकारी दी गई।
तहसील पूरनपुर के गांव अमरैयाकलां में पीलीभीत कृषि विभाग के तत्वाधान में द मिलियन फारमर्स स्कूल किसान पाठशाला की गोष्ठी का आयोजन सोमवार को हुआ। गोष्ठी में प्राविधिक सहायक कृषि दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं लागू कर रही है जिसमें किसानों की सहूलियत के लिए बीज, सोलर, स्प्रे मशीन, कीटनाशक दवाएं आदि समय-समय पर उपलब्ध करा रही है। जिसमें फसल उत्पादन, कीट एवं रोग नियंत्रण तथा कृषि विभाग से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारियां किसानों को दी। किसानों ने फसलों में लगने बाले रोगों के बारे में कई प्रश्न पूछे। जिसमें फसलों में लगने बाले रोगों की विस्तार से जानकारी दी। किसान गोष्ठी में धर्मवीर, राजू, वीरपाल, राजेन्द्र कुमार, ओमकार, मोहनलाल, बब्लू, प्रकाश यादव, प्रेमराज, भोजेलाल, रामसहाय, रामप्रसाद, शिवलाल, हीरालाल सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। इधर प्राविधिक सहायक कृषि दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि मुझाखुर्द में नौ मार्च को, रघुनाथपुर में पन्द्रह मार्च को किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।