डेयरी से एक लाख रूपये की चोरी
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। एक दूध की डेयरी से चोरों ने लाखों रूपये चोरी कर लिए और फरार हो गए। ग्रामीण को जब इसकी भनक लगी तो उसके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।
नगर में लगातार चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे और पुलिस के हाथ खाली है। भैस की डेयरी से दिनदहाड़े संदूक का तोडकर चोरों ने एक लाख रूपये निकाल लिए और फरार हो गए। मोहल्ला लाइनपार साहूकार रेलवे स्टेशन के सामने साजिद की दूध की डेयरी है और साजिद अपने परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार को साजिद पत्नी के साथ सुवह कलीनगर गया था। इसी दौरान चोरों ने डेयरी में रखे संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखे एक लाख रूपये निकाल लिए और फरार हो गए। भैस लेने के लिए जब युवक शाम 6 बजे डेयरी पहुंचा तो देखा कि सारा सामान उलटा सीधा फैला था। संदूक का ताला टूटा देख ग्रामीण के होश उड गए। पीड़ित ने आनन ुनन में इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जाँच कर कार्यवाही करने की बात कह रही है। वहीं पीड़ित साजिद ने बताया कि उसने रूपये भैंस खरीदने के लिए रखे थे, जो चोर चोरी कर ले गए।