अध्यापिका को भेजा कारण बताओ नोटिस
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। परिषदीय स्कूल में चार्ज को लेकर चल रहे विवाद के मामले में अध्यापिका को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
गांव मुरादपुर माती के जूनियर हाई स्कूल में तैनात शिक्षिका किरन गौतम काफी समय से स्कूल में चार्ज लेने से बच रही थीं। इसको लेकर गांव महुआ गुंदे के सहायक अध्यापक सत्यप्रकाश मिश्र ने कई बार संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर शिकायत की। सहायक शिक्षक की शिकायत को आधार बनाकर खण्ड शिक्षा अधिकारी मदनलाल वर्मा ने शनिवार को अध्यापिका किरन गौतम के नाम कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है। इसके अलावा बीईओ दफ्तर पर अटैच दो अनुदेशक को हटाया गया है।