60 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन धरे
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन घरों से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है। उक्त मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को थाने लाने के बाद जेल भेज दिया है।
थाना पूरनपुर की पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने जगजीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह व कीरत सिंह के घर में छापा मारते हुए 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। आरोपी भागने के फिराक में थे लेकिन पुलिस ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया। उधर, थाना माधोटांडा की पुलिस ने भी एक आरोपी को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मुकेश कुमार पुत्र मुन्ना प्रसाद निवासी मेलाघाट थाना झनकैया को पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 लीटर अवैध शराब व उपकरण बरामद किया है। उक्त मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।