एफसीआई गोदाम पर भाकियू का प्रदर्शन
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। केन्द्र सरकार के अध्यादेशों के खिलाफ भाकियू ने रम्पुरा में एफसीआई गोदाम पर हल्ला बोला और जोरदार प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी पर पहुंचे सीओ लल्लन सिंह को एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया हैं।
भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने एफसीआई गोदाम पर केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध किया और प्रदर्शन कर असंतोष जाहिर किया हैं। भाकियू ने ज्ञापन में उल्लेख करते हुए कहा, एफसीआई का निजीकरण नहीं होने देंगे। कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश 2020 पर तत्काल प्रभाव से रोक लगे। एमएसपी से नीचे खरीद करने वालों पर अपराधिक कार्रवाई हो। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को पूरी तरह से लागू किया जाये। रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल समेत डीएपी, विद्युत बिल में बढ़ोत्तरी वापिस की जाये। गन्ना बकाया भुगतान 14 दिनों के अंदर किया जाये। अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के किसानों को बिजली-पानी मुफ्त दिये जाने की मांगे प्रमुख हैं। भाकियू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित मांग पत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपा हैं। इस दौरान भाकियू से तहसील अध्यक्ष लालू मिश्रा, जिला प्रवक्ता स्वराज सिंह, रामपाल यादव कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।