सरकारी धन गबन करने के मामले में संतुष्ट नहीं शिकायतकर्ता
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। विकास कार्यो में घपला कर ग्राम प्रधान-सचिव ने सरकारी धन का गबन किया था। जांच के बाद दोनों दोषी पाए गए थे। इस संबंध में पंचायत राज अधिकारी ने सरकारी धन को वसूलने के आदेश दिए थे। लेकिन अभी तक पूरी धनराशि वसूल नहीं की गई है। इसके चलते शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है।
ग्राम पंचायत सिद्धनगर में विकास कार्य के लिए आए सरकार के लाखों रूपयों को ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी व अवर अभियंता ने मिलकर ठिकाने लगाने का काम किया था। पूरे मामले को लेकर गांव वाले ने शिकायत कर जांच कराने की मांग की थी। ग्रामीणां की शिकायत पर जिला मजिस्ट्रेट को जांच करने के आदेश दिए गए थे। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा श्रम रोजगार पीलीभीत, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग पीलीभीत को जांच अधिकारी नामित किया गया था। जांच में 7,28,535 रूपये का गबन करने के मामले में सभी लोग दोषी पाए गए थे। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी को वसूली के आदेश दिए जा चके है। पूरे मामले में अवर अभियंता द्वारा गबन की गई धनराशि जमा की जा चुकी है। शेष की धनराशि अभी भी जमा नहीं की गई है।