पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली की पुष्टी नहीं, एक गिरफ्तार
पूरनपुर पीलीभीत। मृतक महिला के परिजन गोली लगने से मौत होना बता रहे थे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टी नहीं हुई है। रिपोर्ट में महिला की मौत धारदार हथियार से होना बताया जा रहा है। उक्त मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी हैं। देर रात्रि पुलिस ने आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव बरूआ कुठारा में 06/07 की रात्री दबंगों ने हरनाम पुत्र शंकरलाल के घर में घुसकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात में ग्रहस्वामी शंकरलाल गंभीर रूप से जख्मी हुए थे और शंकरलाल की पत्नी रामप्यारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। पूरे मामले को लेकर परिजन थाना माधोटांडा पहुंचे और महिला की मौत गोली मारने की बात कह रहे थे। लेकिन गुरूवार को आयी पीएम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई हैं। उक्त मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चुकी हैं। महिला की मौत धारदार हथियार से होना बताया जा रहा है। फिलहाल पूरे प्रकरण को लेकर फरार चल रहे पांच आरोपियों में से पुलिस ने देर रात्रि रामप्रसाद पुत्र उमराव को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।