निर्वाचन अधिकारी समेत पांच कोरोना वायरस पॉजिटिव
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत । शुक्रवार को एंटीजन जांच में निर्वाचन अधिकारी समेत पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ब्लाक में हड़कम्प मचा हुआ है। फिलहाल पांचों को होम आइसोलेट रहने के लिए कहा गया है।
कोविड-19 का प्रकोप पीलीभीत के अलावा अब पूरनपुर में भी देखा जा सकता है, नगर में एक हफ्ते से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की एंटीजन जांच में कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। आरओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ब्लाक परिसर में अफरा तफरी मची हुई है। उधर, नगर में बढ़ रहे कोविड-19 के मरीजों की संख्या को लेकर नगरवासियों में डर बना हुआ है। लोग एक दूसरे से मिलने से इतरा रहे है और दूरियां बनानी शुरू कर दी है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने पाचों लोगों को हाम आइसोलेट कर दिया है। उधर, पूरनपुर तहसीलदार विवेक मिश्रा की भी रिपोर्ट एंटीजन जांच में कोरोना पॉजिटिव आई है। तहसीलदार को स्वास्थ्य विभाग ने घर में रहने को कहा है।
पोस्ट मास्टर संक्रमित, डाकघर में लगा ताला
डाकघर में पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत डोरीलाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें घर में ही रहने के लिए कहा गया है। गुरूवार को पोस्ट मास्टर की एंटीजन जांच की गई। जांच में पोस्ट मास्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से डाकघर के सभी कार्य बाधित हो गए है। डाकघर में ताला लटकने से लोग बिना काम कराए ही खाली हाथ घर लौट रहे है। पोस्ट मास्टर कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने से लोगों में काफी भय है।