बरसात होने से मुख्य मार्ग पर जलभराव, ग्रामीणों में रोष
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। गांव में कई वर्षो से साफ सफाई की व्यवस्था न होने से बरसात होने पर मुख्य मार्गो पर जलभराव हो जाता है। इसके चलते लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन पूर्व रात में हुई बरसात से कई स्थानों पर पानी भरने से कीचड़ व गंदगी फैली है। इसके चलते ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
कोरोना महामारी के चलते ग्राम पंचायतों में साफ सफाई कराने को सरकार ने सफाई कर्मी की तैनाती करा दी है। लेकिन कई ऐसी ग्राम पंचायतें है जिसमें अभी तक सफाई कर्मी नहीं पहुंचे है। इसके चलते उन ग्राम पंचायतों में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसा ही हाल गांव अमरैया कलां का है, जहां 19 माह से किसी सफाई कर्मचारी की तैनाती नही हुई है। बुधवार को रात्रि में तेज आंधी-पानी आने से पानी का निकास न होने से कई जगह मुख्य मार्गों पर जलभराव हो गया। इससे ग्रामीणों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण गांव में सफाई कर्मचारी की तैनाती के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लिखित पत्राचार कर चुके है। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान की गांव में लगाई गई चौपाल में भी ग्रामीणों ने सफाई कर्मचारी की तैनाती के लिए अवगत करा चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।