पूरनपुर देहात में बिना अनुमति के चल रहे दर्जनों पंचायत कार्यालय
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। पंचायत चुनाव में भागीदारी करने वाले प्रत्याशी पूरनपुर देहात में बिना अनुमति के दर्जनों पंचायत कार्यालय चला रहे है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। रात होते ही वोट खरीदने का सिलसिला शुरू हो जाता है, प्रत्येक व्यक्ति एक हजार रूपये देकर वोट खरीदा जा रहा है। लेकिन संबंधित अधिकारी मौन है।
पंचायत चुनाव में प्रधान प्रत्याशी विजय होने के लिए ऐंड़ी से चोटी का जोर लगा रहे है, इसके लिए उन्हें अचार संहिता के नियमों को तोड़ने में भी कोई संकोच नहीं होता। पूरनपुर देहात क्षेत्र से प्रधान पद के उम्मीदवार बिना अनुमति के दर्जनों पंचायत कार्यालय चला रहे है। रात होते ही प्रत्याशी लोगों को लुभाने के लिए नोटो की गड्डी बांटने लगते है और वोट डालने के लिए कहते है। पूरनपुर देहात में खोले गए बिना अनुमति के कार्यालयों पर संबंधित अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे है। अचार संहिता में कार्यलय खोलकर लोगों को इकट्ठा करना अपराध माना गया है। लेकिन इसके बावजूद पूरनपुर देहात में दर्जनों कार्यालय चल रहे है। सूत्रो की माने तो प्रधान पद के उम्मीदवार रात में प्रत्येक घर में नोटो की गड्डी भिजवा रहे है। प्रत्येक व्यक्ति एक हजार रूपये में वोट खरीदे जा रहे है, जिस घर में दस लोग है तो उनके घर रात में एक लाख रूपये की गड्डी भेज दी जाती है। वोट पाने की होड़ में सरकार के नियमों की खुलेआम धज्ज्यि उड़ाई जा रही है, लेकिन अधिकारी मौन है। बड़ी बात यह है कि लोगों को कार्यालय पर जमा कर उसके बाद वोट खरीदने का सिलसिला शुरू किया जाता है। रात के दस बजते ही लोग कार्यालयों पर रूपये लेने पहुंचने लगते है।