डिवाइडर पर कब्जा कर चला रहे अम्रपाली रेस्टोरेंट, अधिकारी अंजान
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। अम्रपाली रेस्टोरेंट के मालिक डिवाइडर पर कब्जा कर रेस्टोरेंट चला रहे है, लेकिन किसी भी अधिकारी को इसकी भनक नहीं है। रोड किनारे बने अम्रपाली रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी बाइकें जाम की स्थिति भी उत्पन्न करती है। लेकिन उन्हें हटाने वाला कोई नहीं।
कोतवाली रोड पर स्थित अम्रपाली रेस्टोरेंट डिबाइडर पर कब्जा कर चलाया जा रहा है, लेकिन संबंधित अधिकारी देख कर भी अनदेखा कर रहे है। रेस्टोरेंट के मालिक रोड पर चाय की दुकान लगाए हुए है, इसके चलते रेस्टोरेंट आने वाले लोग वाहनों को रोड पर ही खड़ा करके अन्दर चले जाते है। इस दौरान जाम की भी काफी स्थिति बनी रहती है। लेकिन इसके बाद भी रेस्टोरेंट के मालिक मानने को तैयार नहीं है। रेस्टोरेंट के किनारे बने नाले पर भी कब्जा किया गया है और चाय की दुकान लगा दी गई। ऐसे में रेस्टोरेंट आने वाले लोगों को वाहन रोड पर ही खड़ा करना पड़ता है। बड़ी बात यह है कि रेस्टोरेंट के मालिक खुलेआम डिवाइडर पर कब्जा किए हुए है लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान उस ओर नहीं जा रहा।