शारदा नदी पर चल रहे ठोकर निर्माण कार्य में ठेकेदार कर रहे धांधली
1 min readविधायक से शिकायत करने के बाद भी नहीं की गई कार्रवाई
पूरनपुर-पीलीभीत । शारदा नदी के किनारे बसे गांव को बाढ़ से बचाने के लिए विधायक ने शासन से करोड़ों रुपए की मंजूरी कराई थी। इसके बाद ठोकर का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। लेकिन बड़ी बात यह है कि ठोकर निर्माण कार्य में ठेकेदार संबंधित अधिकारी की मिलीभगत के चलते जमकर धांधली कर रहा है। भाजपा विधायक से शिकायत करने के बाद भी ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके चलते ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और कार्य को रुकवाने की मांग की हैं।
तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव गभिया सहराई शारदा नदी के निकट बसे होने के चलते हर वर्ष बाढ़ का खतरा बना रहता था। कई बार तो बाढ़ से उनके घर बह गए और लोगों को काफी नुकसान भी हुआ था। इसके चलते क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान ने गांव को बचाने के लिए शासन से 12 करोड़ रुपए की मंजूरी कराई थी। शासन से मंजूरी मिलने के बाद ठोकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। लेकिन ठेकेदार निर्माण कार्य मे सिर्फ खाना पूरी कर शासन के करोड़ों रुपये को गवन करने में लगा है। ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान से शिकायत कर ठोकर निर्माण कार्य में लगाए जा रहे हैं। घटिया सामग्री के बारे में अवगत कराया। लेकिन इसके बाद भी विधायक ने कोई एक्शन नहीं लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि भ्रष्ट ठेकेदार जीओ बैग की जगह सीमेंट कट्टों का प्रयोग कर रहा है। इतना ही नहीं नया पत्थर मंगाने की बजाये पुरानी और मजबूत बनी ठोकर को ही खोदकर बनी ठोकर को नया दर्शाया जा रहा है। यह सब खेल उच्चाधिकारियों से मिलकर हो रहा है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले से अंजान बने हुए हैं। शिकायत के बाद भी कार्रवाई ना होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में पवित्र दास, विमल दास, खोकन मंडल, तारक राय, गौतम सरकार, गोविंद मंडल, मेगनाथ मंडल, अजीत, रंजीत राय, अजय आदि लोग मौजूद रहे।
——————————————-