कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में भारी उछाल
1 min readएक को एलटू किया गया रेफर
पूरनपुर-पीलीभीत। बुधवार को कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में भारी उछाल आया है, पूरनपुर में ही 45 नए केस चिन्हित किये गए है और एक को पीलीभीत रेफर किया गया हैं।
पूरनपुर व कलीनगर तहसील में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़त पकड़ रहे है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45 लोगों को जांच में पॉजिटिव पाया है। चिन्हित संक्रमित मरीजों को जरूरी दिशा निर्देश देकर होम आइसोलेंट किया गया है और एक व्यक्ति को पीलीभीत के एलटू रेफर किया गया हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 प्रेम सिंह राजपूत ने बताया कि माधोटांडा, पूरनपुर में बाहर से आने वालों की जांच जारी है, संक्रमित लोगों का अवाश्यक उपचार किया जा रहा हैं।
———————————