Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

मतगणना के लिए तैयार हो गया मण्डी परिसर, वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक

1 min read

दो सौ मीटर के दायरे को नियंत्रित करेगा खाकी

स्वास्थ्य विभाग की दो बातें

पूरनपुर-पीलीभीत। दो मई को मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर न्याय पंचायत वार काउन्टर तैयार कराये गए है। ये काउंटर्स पर ही मतगणना के परिणाम घोषित होंगे। मत पेटियों के लिए अलग से 76 टेबल तैयार किए गए हैं।

पूरनपुर विकास खण्ड की 189 पंचायतों की मतगणना के लिए न्याय पंचायत वार तैयारी की गयी है। एक टेबल पर चार से पांच कर्मचारी रहेंगे और मतगणना में योगदान करेंगे। गिनशेड के नीचे टेबलें गई है और जाली आदि लगाकर कबर्ड किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा और वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए एम्बुलेंस मण्डी परिसर में ही मौजूद रहेंगे और स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल उपचार मिलने की व्यवस्था किए जा रहे हैं। शुक्रवार को सैकड़ों उम्मीदवार बो एजेंट के पास बनवाने को लेकर भक्तते देखे गए। संबंधित अधिकारियों के सही जवाब न मिलने से लोगों में काफी रोष रहा। एक दिन पहले तक कहा गया था कि मतगणना के लिए पास मण्डी परिसर में बनाये जायेंगे, लेकिन शुक्रवार को भी मण्डी में प्रवेश कार्ड बनाने जैसी कोई व्यवस्था नहीं की गयी और लोग परेशान होते रहे।

बीस न्याय पंचायतों में 3830 किसानों के भाग्य का फैसला
पूरनपुर विकास खण्ड की न्याय पंचायत कबीरगंज, आनंदपुर उर्फ ​​भगवंतपुर, माधोटांडा, चांदूपुर, शाहगढ़, शिवनगर, रामपुरा फकीरे, रघुनाथपुर, पिपरिया दुलई, घुंघचुरिया, कबीरपुर, कसूरपुर, कसौली, जौनपुर के विकास में होगा। , चतीपुर, रायपुर बिचपुरी, महुआगुन्दे, गुलड़िया भूपसिंह, जोगराजपुर व जमुनिया खास की 189 पंचायतों में 1224 प्रधान पद के लोग चुनाव मैदान में थे, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए यह आंकड़ा 1683 रहा जबकि 1292 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 923 उम्मीदवारों के भाग्य निर्णय होना है। मतदान से पूर्व 14 बीडीसी सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

मतगणना के दिन भीड़ नियंत्रण करना होगा चुनौती
जनपद पीलीभीत के सबसे बड़े ब्लाक में दो मई को मतगणना के दिन भीड़ नियंत्रण करना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं होगा। एक अनुमान के मुताबिक करीब चार से पांच हजार लोग मण्डी गेट तक पहुंच सकते हैं। इस हाल में कोविद -19 के विकासल का पालन करना नामुककिन दिखायी दे रहे हैं। दो मई को पूरनपुर में चार से पांच हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इन में उम्मीदवार व समर्थक शामिल होंगे और पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए पहले से ही कड़े इन्तेजाम करने की जरूरत हैं। इस संबंध में सीओ लल्लन सिंह को फोन किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हो गया।

डा 0 प्रेम सिंह राजपूत, प्रभारी चिकित्साधिकारी
मतगणना के दिन मण्डी में कार्य समापन तक दो टेंशन काम करेंगी जो कि निर्वाचन की डियूटी कर रहे कर्मचारियों के स्वास्थ्य का रख रखगी। कोई भी समस्या होने पर तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण और एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी।
————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king