प्रेम प्रसंग के चलते युवक को नहर में डूबा कर मारने का आरोप
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। परसादपुर में नहर में डूबकर हुई मौत के मामले में हत्या का आरोप लगाया जा रहा है, मृतक के पिता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अंकित के दोस्तों पर ही जान से मारने का गंभीर आरोप लगाया है। करीब एक पखवाड़े पूर्व हरदोई ब्रांच नहर में नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत हो गई थी। वारदात के दौरान बताया गया था कि अंकित नाम का युवक तीन दोस्तों के साथ हरदोई ब्रांच नहर में नहाने के लिए पहुंचा था और उसकी डूबकर मौत हो गई। अब मामले में नया मोड़ आ गया है और मृतक के पिता मथुरा प्रसाद निवासी प्रसादपुर ने प्रेम प्रसंग का मामला बताते हुए पुत्र अंकित कुमार की साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के पिता मथुरा प्रसाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर सुनवाई ना होने की बात कही है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।