राममूर्ति स्मारक के चेयरमैन ने नेकी की दीवार के कार्य को सराहा
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। नेकी की दीवार कोरोना काल में गरीब व असहाय लोगों की बढ़-चढ़कर मदद कर रही है। मंगलवार को राममूर्ति स्मारक भोजीपुरा के मालिक ने गरीबों की मदद के लिए फंड दान किया है और नेकी के संस्थापक गुरमेल सिंह की सरहाना करते हुए आगे भी असहाय लोगों की मदद करने का आश्वासन दिया हैं।
कोरोना महामारी में गरीब असहाय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जरूरी उपकरण व दवाएं ना के बराबर उपलब्ध होने पर नेकी की दीवार के संस्थापक गुरमेल सिंह ने तमाम ऐसे लोगों की मदद की जो सरकारी सिस्टम से हार चुके थे, ऐसे में उन परिवारों का सहारा बने और हर संभव मदद पेश की। इसके लिए नेकी की दीवार ने समाज से ही धन जुटाकर गरीबों की मदद की। दूसरी लहर में काफी समय के बाद लोग साथ आए और फिर आते गए। काफी लोगों ने प्रत्यक्ष व गोपनीय ढंग से संस्था के हाथ मजबूत किये और गरीबों को राहत पहुंचाने का काम किया। इस टीम में व्यापारी से लेकर अधिकारी वर्ग भी शामिल रहा। चिकित्सकों ने भी हर तरह से मदद को हाथ बढ़ाये और मिलकर काम को अंजाम दिया। मंगलवार को राममूर्ति स्मारक भोजीपुरा के मालिक आदित्य राममूर्ति भी गरीबों की सहायता को आगे आये है। उन्होंने नेकी की दीवार की पहल की तारीफ करते हुए स्वयं मदद करने की पेशकश की है। गरीबों की सहायता करने पर नेकी की दीवार ने उनका आभार व्यक्त किया। गुरमेल सिंह ने ऑक्सीजन की किल्लत में भी उत्तराखण्ड से करीब 20 सिलेंडर उपलब्ध कराये थे और उसके बाद होम आइसोलेंट मरीजों को खरीद से भी कम मूल्य पर ऑक्सीमीटर, सैनेटाइज, मास्क व थर्मलर स्केनर आदि उपलब्ध करा चुके हैं।