गरीबों के लिए वरुण गांधी ने शुरू कराई सांसद रसोई
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। मंगलवार को पूरनपुर पहुंचे पीलीभीत सांसद ने रसोई का शुभारंभ किया और गरीब असहाय लोगों के लिए हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहने की बात कही। सांसद रसोई के शुभारंभ में उन्होंने स्वयं अपने हाथों से गरीबों को खाना वितरण भी किया।
लॉकडाउन के दिनों में जहां व्यापार से लेकर मजदूरी करने वाले लोग घरों में कैद हैं तो दूसरी ओर पीलीभीत के सांसद फिरोज वरुण गांधी ने गरीब असहाय लोगों के लिए खाने का प्रबंध किया है। सांसद रसोई के शुभारंभ में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान एवं नगर पालिका चेयरमैन प्रदीप जायसवाल लल्लन के साथ नगर भाजपा इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व भी लॉकडाउन के दौरान लंबे समय तक पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए खाना उपलब्ध कराने का काम किया था। इस बार भी पीलीभीत सांसद लगातार लोगों के बीच बने हुए हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर हर संभव जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।
#रामनरेश शर्मा, नमस्ते पीलीभीत।