दुष्कर्म के आरोपी को जेल
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया। आरोपी को थाने लाने के बाद पीलीभीत न्यायालय रवाना किया गया है।
गुरूवार को कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पकड़कर जेल भेजा है। हरिराम पुत्र जगन्नाथ निवासी मोहल्ला बमनपुरी पर दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज है। लेकिन आरोपी पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। गुरूवार को उपनिरीक्षक राजीव सिंह चौहान ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी हरिराम पुत्र जगन्नाथ निवासी मोहल्ला बमनपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।