निष्कासन के बाद भी सपा मं करेंगे काम
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। छात्र नेता को पार्टी से निकालने के बाद भी उन्होंने सपा पार्टी में काम करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सपा के लिए कई बार भविष्य को दावं पर लगा सकते है।
समाजवादी पार्टी में 2010 से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे छात्र नेता नदीम अजहरी को सपा के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। उन्होंने बताया कि छात्र सभा के जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी ने उन्हें पूरनपुर विधानसभा में छात्र सभा का अध्यक्ष बनाया था। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा एवं उनके समर्थक व पूरनपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी प्रदीप सोनकर की गलत नीतियों को देखते हुए उसका खंडन किया तो जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने प्रदीप सोनकर के कहने पर पद का दुरूप्योग करते हुए 09 वर्ष पुराने संघर्षशील छात्र नेता नदीम खान अजहरी को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। इससे छात्र नेता को काफी आत्मघात पहुंचा है। नदीम अजहरी ने कहा कि उनका नेता जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा नहीं है, बल्कि अखिलेश यादव है। पार्टी से निकाले जाने के बाद छात्र नेता नदीम खान अजहरी ने सपा के लिए काम करने की बात कही है।