पशु क्रूरता के मामले में फरार आरोपी को भेजा जेल
1 min readपशु क्रूरता के मामले में फरार आरोपी को जेल
पूरनपुर-पीलीभीत। पशु क्रूरता के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर प्रतिबंधित पशु को टै्रक्टर से बांधकर खीचने का आरोप है और उसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद ही पुलिस ने आरोपित सिख के सिख के खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं। अमरीक सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी गांव केसरियापुर के खिलाफ थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के मामले में मुकदमा दर्ज है। आरोपी को पुलिस लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी का कुछ पता नहीं चल रहा था। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अमरीक सिंह को पकड़ लिया। थाने लाने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे पीलीभीत न्यायालय भेज दिया गया।
————————————