महिला आयोग की सिफारिश पर दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज
1 min readदहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को जान से मारने का प्रयास, केस दर्ज
पूरनपुर-पीलीभीत। दहेज में एक कार व दो लाख की नगदी ना देने पर उक्त ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को जान से मारने का प्रयास किया। पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने महिला आयोग से शिकायत की थी। उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गांव दिलावरपुर निवासी ममता शर्मा पुत्री सुभाष शर्मा की शादी पांच साल पूर्व राजकुमार शर्मा उर्फ राजू पुत्र मुनेशर दयाल निवासी गोरिया थाना पिहानी जिला हरदोई के साथ कि थी। पीड़िता ने दहेज में जमीन बेचकर तीन लाख पचास हजार नगद दिए थे। इसके बाद भी उक्त ससुराल पक्ष के लोग दहेज से संतुष्ट नही थे। विवाहिता से आये दिन उक्त लोग दहेज की मांग करते थे। विवाहिता के मना करने पर उक्त लोग जमकर मारपीट करते थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति राजीव शर्मा उर्फ राजू, ससुर मुनेशर दयाल, नन्द रुक्मणि, जेठ अनूप शर्मा, देवर सूरज ने मिलकर विवाहिता को जमकर पीटा और जान से मारने का प्रयास किया। पूरे मामले को लेकर विवाहिता की माँ ने महिला आयोग लखनऊ से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की। उक्त मामले में पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।