दंत चिकित्सक की मौत से फैली सनसनी
1 min readचिकित्सक की मौत से स्वास्थ्य महकमे में पसरा सन्नाटा
पूरनपुर-पीलीभीत। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में तैनात एक चिकित्सक की अचानक मौत होने से सनसनी फैल गई।
कोविड-19 काल से ही पीलीभीत के एल टू में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक को सीने में दर्द होने के दौरान पीलीभीत के दो प्राइवेट चिकित्सकों को दिखाया था और उसके बाद बरेली रेफर किया गया। बरेली के एक बड़े हॉस्पिटल में उनकी मौत हुई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात दंत चिकित्सक अरविंद प्रताप सिंह की मौत ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को झकझोर कर रख दिया। अचानक हुई उनकी मौत के बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यवहार कुशल और मृदुभाषी डॉक्टर के रूप में स्वास्थ्य विभाग में उनको जाना जाता था। महामारी के दौर में ओपीडी बंद होने के साथ ही पीलीभीत एल टू हॉस्पिटल में लगातार ड्यूटी कर रहे थे और वर्तमान में सीरो सर्विसलांस टीम का हिस्सा थे। गुरुवार को अचानक सीने में दर्द होने के बाद उनको पीलीभीत में प्राइवेट चिकित्सकों को दिखाया गया। लेकिन, चिकित्सकों ने इलाज करने के बजाए उनको बरेली रेफर कर दिया और उनकी बरेली में ही मौत हो गई हैं।