आईएमए के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
1 min readआईएमए के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
पूरनपुर-पीलीभीत। चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के हितों के लिए संगठित रूप से काम कर रहे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आवाहन पर देश भर में चिकित्सकों ने विरोध दर्ज कराया। आईएमए के समर्थन में पूरनपुर के कुछ चुनिंदा डॉक्टर्स ने भी चिकित्सा सेवाओं के दौरान काली पट्टी बांधकर मरीज देखे।
चिकित्सकों के लिए सुरक्षा, न्यायिक व्यवस्था की मांगों को लेकर डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेतृत्व में चिकित्सक अनचाही हिंसा, सुरक्षा एवं सुलभ न्याय की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को पूरनपुर में डॉक्टरों ने ओपीडी के दौरान एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। आईएमए के नेतृत्व में चार सूत्ररीय मांगों का जिक्र किया गया है। भारतीय संविधान में दर्ज धाराओं के अंतर्गत डॉक्टर अपनी और हॉस्पिटल की सुरक्षा चाहते हैं। चिकित्सकों के खिलाफ होने वाले मामले में तत्काल सुनवाई होनी चाहिए। हमला आदि करने के दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग शामिल है।