कलीनगर एसडीएम व तहसीलदार कोरोना संक्रमित
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। शनिवार को एंटीजन जांच में कलीनगर एसडीएम व तहसीलदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाये जाने तहसील में हड़कंप मच गया। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने दोनों अधिकारियों को होम आइसोलेट रहने की सलाह दी है।
कोविड-19 महामारी चरम पर है और स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच कर रहा है। बाहर से आने वाले लोगों की जांच के लिए लंबी कतार लग रही है। जांच में दर्जनों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को कलीनगर एसडीएम योगेश कुमार गौड़ व तहसीलदार राकेश कुमार मौर्या की एंटीजन जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जाने से तहसील में खलबली मची और स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेंट रहने की सलाह दी है।
——————————–