नारी शक्ति क्लब की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। नारी शक्ति क्लब की एक बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही कोरोना को लेकर भी विशेष चिंतन किया गया और सावधानी पूर्वक काम करने की सलाह दी गई।
नारी शक्ति क्लब की बैठक की महिला अध्यक्ष अर्चना सिंघल की उपस्थिति में हुई। कार्यक्रम में महिला सदस्यों ने वर्ष 2020 के खट्टे-मीठे अनुभव भी साझा किए और यादों के साथ 2020 को विदा करने की रस्म अदा की गई। बैठक में सदस्यों ने वर्ष की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की और नारी शक्ति क्लब की प्रशंसा में संबोधन किया। कहा गया कि क्लब ने समाज के हित में कार्य किया है। बढ़ती सर्दी को देखते हुए क्लब की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल, शाल और ऊनी कपड़ों की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना काल को देखते हुए और ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए महिला सदस्यों ने अपने स्तर से ऊनी कपड़ों का वितरण किया। क्लब के अध्यक्ष अर्चना सिंघल ने सावधानी पूर्वक और सतर्कता से कार्य करने की अपील की है।बैठक में सविता खंडेलवाल, मोनिका गुप्ता, प्रभा गुप्ता, सलोनी गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, भावना अग्रवाल, संगीता, मंजरी, सरिता सिंह, रीना गुप्ता, रानो माटा, दीपिका गुप्ता, रेखा खंडेलवाल,