इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। इंटरनेशनल इनरव्हील डे के मौके पर इनरव्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी की तरफ से चीनीमिल में गन्ना वाहनों पर रेडियम एक्सप्रेस लगाये गए। साथ ही चाल चलाने वाले किसानों को जागरूक किया गया।
अध्यक्ष मोनिका गुप्ता के साथ क्लब की महिला सदस्यों ने स्वयं मौके पर पहुंचकर 250 लोगों को कंधे से लगाए गए और किसानों को निर्दिष्ट किया कि कोहरे में सड़क पर सिर्फ रेडियम और सफेद पट्टी के सहारे ही वाहन गए हैं। उन्होंने कहा कि हम एक छोटी सी कीमत से किसी की जान बचा सकते हैं और सड़क हादसों को कम कर सकते हैं। कार्यक्रम के तहत लोगों को बताया गया कि हमें अपनी ज़िंदगी के साथ-साथ लोगों की ज़िंदगी को भी ध्यान में रखते हुए इन छोटी-छोटी चीजों को प्रयोग में लाना चाहिए। साथ ही क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सलोनी गुप्ता और प्रेसिडेंट मोनिका गुप्ता ने क्लब मेंबर्स के साथ केक काटकर इस दिन को हर्षोल्लास से मनाया। एसोसिएशन प्रेसिडेंट वसुधा चंद्रचूड़ के नेतृत्व में सदस्यों ने इंटरनेशनल इनरव्हील डे पर इनरव्हील ब्रांडिंग स्लाइड बनाई है। कार्यक्रम में जेस्ट सलोनी गुप्ता, सेक्रेटरी मोनिका होरा, पूनम गुप्ता, एडिटर रुचि गोयल, स्टॉक, स्मिता खंडेलवाल,