Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

बीआरसी प्रशिक्षण हॉल में पहले दिन छह सौ शिक्षक प्रशिक्षित

1 min read

पूरनपुर-पीलीभीत। मिशन प्रेरणा के अंर्तगत तीन हस्त पुस्तिकाओं का पहले दिन छः सौ शिक्षकों को एक-एक घण्टे का बारह बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया गया।
पूरनपुर बीआरसी क्षेत्र के स्कूलों में 931 शिक्षक, 423 शिक्षामित्र व 124 अनुदेशक कार्यरत है। जिलाधिकारी के निर्देश पर खण्ड शिक्षाधिकारी मदन लाल वर्मा के निर्देशन में सभी शिक्षकों को 26 से 28 फरवरी तक तीन दिवसों में एक-एक घण्टे का एक बैच में 50 शिक्षकों को प्रतिदिन 12 बैच बनाकर प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। एआरपी कपिल गुप्ता, मो0 ताहिर खां, बेंचेलाल, सुरेशचंद्र गंगवार ने पहले दिन दो कमरों में एक-एक घण्टे का 12 बैचों में सुबह 9 बजे से साढ़े चार बजे तक पहले दिन करीब 600 शिक्षकों को मिशन प्रेरणा के अंर्तगत तीन हस्तपुस्तिकाओं में आधार शिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 15 मिनट आधार शिला, 15 मिनट ध्यानाकर्षण, 15 मिनट शिक्षण संग्रह और 15 मिनट प्रश्नोत्तरी के निर्धारित समय में सभी को एक साथ प्रशिक्षित किया गया। प्रश्नोत्तरी में सभी प्रतिभागियों से बारी-बारी से तीनों मॉड्यूलों पर प्रश्न पूछे गए। जिसमें सभी शिक्षकों ने संतोषजनक जबाब दिया। इस पर मौके कपिल गुप्ता, मो0 ताहिर खां, बेंचेलाल, सुरेशचंद्र गंगवार, शहवाज खां, राधाकृष्ण कुशवाहा, कंचनदेवी, अफजल खां, ओमगिरि, मो0 फुरकान, मो0 रिजवान, गुरजीत सिंह, पूनम यादव, राजेश्वरी, शकील अहमद, सूर्यकांत मिश्रा, जयजयवंती, नुसरत बी, अंजुमन आरा सहित शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king