बॉयलर फटने से चीनीमिल बंद, किसान परेशान
1 min readकरंट सप्लाई करने वाला पावर टरवाइन भी खराब
पूरनपुर-पीलीभीत। शुक्रवार को अचानक चीनीमिल का बायलर फटने से बाल-बाल लोग बच गए। वहीं बड़ी बात यह है कि लाइन में गन्ने की तौल कराने के लिए लगे किसान काफी परेशान हो रहे है। मरम्मत होने के बाद ही चीनीमिल को शुरू किया जाएगा।
पूरनपुर दि किसान सहकारी चीनीमिल में आए दिन मशीने खराब रहती है, इसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहीं बॉयलर फटता है तो कहीं पावर टरवाइन खराब है। किसान काफी दिनों से गन्ने की तौल कराने के लिए चीनीमिल के बाहर लाइन लगाए खड़े हुए है। शुक्रवार को चीनीमिल का बायलर फटने से चीनीमिल को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इससे किसानों को अब दो दिनों तक चीनीमिल में और रूकला पड़ेगा। इतना ही नहीं उधर, करंट बनाने वाला पावर टरवाइन भी खराब पड़ा है। इससे तो साफ जाहिर होता है कि चीनीमिल में भ्रष्ट अधिकारियों की लापरवाही के चलते मशीने खराब हो रही है। मशीनों की मरम्मत समय से न होने पर ऐसा हो रहा है। लेकिन अधिकारियों की लापवाही के चलते किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चीनीमिल प्रतिदिन 22 हजार कुन्टल गन्ने की पेराई करती है, लेकिन दो दिनों तक चीनीमिल बंद होने से गन्ने की पैराई नहीं हो सकेगी। इससे चीनीमिल में लाखों का नुकसान हो रहा है तो दूसरी ओर सैकड़ों गन्ना कृषक परेशान हैं।