शासन से आई टीम ने परिषदीय स्कूलों का किया निरीक्षण
1 min readकायाकल्प व एमडीएम के अलावा शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के निर्देश
पूरनपुर-पीलीभीत। शासन स्तर से मंगलवार को एक टीम स्कूलों की जांच करने के लिए पूरनपुर पहुंची। टीम ने ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले पांच स्कूलों का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए है।
मंगलवार को ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों की जांच करने के लिए शासन स्तर से एक टीम पूरनपुर पहुंची। टीम में फाइनेन्स कंट्रोलर एमडीएम मुमताज अहमद, सुभाष कुमार, बीएसए चन्द्रकेश सिंह शामिल थे। टीम ने खण्ड शिक्षा अधिकारी मदन लाल वर्मा के साथ गांव दयालपुर, बसन्तपुर, आसपुर, मकरन्दपुर व एक अन्य गांव में स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में डाटा फिडिंग का कार्य अधूरा मिला। इसपर उन्होंने जल्द ही कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने स्कूल के कायाल्प का निरीक्षण किया और भोजन की व्यवस्था देखी। इसके बाद उन्होंने विद्यालय से संबंधित सूचनाएं समय से संकलित करने की बात कही। साथ ही अध्यापकों व स्टाफ को ऑनलाइन मीटिंग करने पर जोर दिया। इससे बच्चों को समय दिया जा सके। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी ने टीम से स्कूलों में कम्प्यूटरों प्राजेक्टर व जनरेटर न होने की बात कही। इसपर टीम ने जल्द ही चीजें उपलब्ध कराने की बात कही है। इसके बाद उन्होंने विद्यालय में कम समय मे लाइब्रेरी बनाने के लिए कहा है। एआरपी कम होने से बच्चों को प्रेरित करने में काफी परेशानी होती है। इसके लिए टीम से दस एआरपी उपलब्ध कराने की मांग की गई। टीम ने कहा कि बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत दूरदर्शन पर आ रहे कार्यक्रम को देखने के लिए बच्चों को प्रेरित करने की बात कही गई।