युवक की गला दबाकर की गई थी हत्या, पीएम रिपोर्ट में खुलासा
1 min readदो दिन पूर्व सदिग्ध परिस्थितियों में मिला था शव
पत्नी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा
पूरनपुर-पीलीभीत। दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण का शव एक पेड़ पर लटकता पाया गया था। पूरे मामले में पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद युवक की हत्या का खुलासा हुआ है। उक्त मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर गांव के ही दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
गांव बहादुरपुर निवासी रामनिवास पुत्र कंधईलाल का शव दो दिन पूर्व 28 फरवरी को जंगल के पास एक पेड़ पर लटका देखा गया था। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पीएम के लिए भेज दिया था। पूरे मामले का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुला पीएम रिपोर्ट में युवक का गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं मृतक की पत्नी ने दी तहरीर में बताया था कि उसके पति रामनिवास व गांव के ही रामगोपाल पुत्र केदारीलाल व रामदयाल उर्फ टिल्ला पुत्र रामसहाय के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसको लेकर 28 फरवरी को उक्त लोग रामनिवास को अपने साा ले गए थे। काफी समय बीत जाने के बाद जब पीड़िता पुत्र के साथ रामनिवास को खोजने गई तो युवक जगंल के पास मृत अवस्था में पड़ा था। उक्त मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सुमन देवी की तहरीर पर रामगोपाल व रामदयाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
इंसेट-
पुरानी रंजिश के चलते मारा गया युवक
मृतक की पत्नी ने तहरीर में बताया कि उसके पति रामनिवास व गांव के ही रामगोपाल पुत्र केदारीलाल व रामदयाल उर्फ टिल्ला पुत्र रामसहाय के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसको लेकर 28 फरवरी को उक्त लोग रामनिवास को अपने साथ ले गए थे। लेकिन इसके बाद रामनिवास नहीं लौटे। उक्त लोगों ने युवक का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके पास रस्सी डाल दी। पूरे मामले का खुलासा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ है।