एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान सीज किए चार वाहन
1 min read
पूरनपुर-पीलीभीत। मंगलवार को एआरटीओं ने पूरनपुर-माधोटांडा मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर चार वाहनों को बिना कागजात के पकड़ा है। एआरटीओ ने चारों वाहनों को सीज कर थाना माधोटांडा में खड़ा कराया है।
एआरटीओ अभिताभ राय व राकेश मोहन ने पूरनपुर-माधोटांडा मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर चार वाहनों को सीज किया है। चेकिंग के दौरान एक आटो रिक्शा को एआरटीओ ने रोककर उससे वाहन संबंधित अभिलेख मांगे। अभिलेख न दिखाने पर ए आरटीओ ने टेम्पों को सीज कर दिया। थोड़ी देर बाद ऐसे ही दो मैक्सी कैब कार व एक जीप के पास भी वाहन संबंधित अभिलेख न दिखा पाने से तीनों को सीज कर दिया गया है। एआरटीओं ने चारों वाहनों को थाना माधोटांडा में खड़ा करा दिया है। वहीं चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कम्प मचा हुआ है। कई वाहन चालक तो एआरटीओं को देखकर ही पीछे लौट गए।