नबालिक के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एक को जेल
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत । सिलाई करके घर वापस लौट रही एक किशोरी को दबंगो ने जबरन पकड़ लिया और कमरे में खीचकर छेड़छाड़ की। शोर शराबा मचाने पर किशोरी की मां ने बमुश्किल पुत्री को बचाया। उक्त मामले में पुलिस ने किशोरी के परिजन की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी मौसी के घर सिलाई का काम करने के लिए जाती है। आरोप है कि किशोरी के घर के सामने आशिक की परचून की दुकान है। दबंग आए दिन किशोरी को देखकर अश्लील हरकतें करता था। 9 मार्च 2021 को किशोरी मौसी के घर से सिलाई का काम करके घर लौट रही थी। इस दौरान आसिफ व साजिद ने मिलकर किशोरी को गली में जबरन पकड़ लिया और कमरे में छेड़छाड़ करने लगे। शोर शराबा मचाने पर किशोरी की मां पहुंची तो उसके साथ मारपीट की गई। साजिद व उसकी पत्नी ने मिलकर किशोरी की मां की जमकर पिटाई लगा दी। पूरे मामले में किशोरी के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आशिक को जेल भेज दिया है।