पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की कच्ची शराब, दो गिरफ्तार
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो घरों से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है। दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस ने गुरूवार को दो घरों में छापेमारी करते हुए 70 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरजीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी ग्राम जहूरगंज के घर पर छापेमारी करते हुए मौके से 50 लीटर अवैध शराब बरामद की है। उधर, थाना पूरनपुर की पुलिस ने विनोद कुमार पुत्र रामदुलारे निवासी रूरिया सलेमपुर के घर छापेमारी करते हुए पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो घरों से 70 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। उक्त मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेत दिया है।