कार की टक्कर से बाइक सवार दम्पति घायल
1 min readइकोत्तरनाथ शिव मन्दिर पर दर्शन के लिए जा रहे थे पति-पत्नी
पूरनपुर-पीलीभीत। इकोत्तरनाथ बाबा स्थल पर दर्शन करने जा रहे एक परिवार को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सीएचसी लाने के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
शिवरात्रि पर्व के चलते दूर-दूर से लोग इकोत्तरनाथ बाबा के दर्शन करने के लिए आ रहे। बाबा के दर्शन करने के लिए बाइक से आ रहे एक परिवार को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक बालक समेत पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए है। चौकी घुंघचिहाई क्षेत्र के गांव फत्तेपुर निवासी मिश्रीलाल पुत्र नीलकंठ अपनी पत्नी धनदेवी व बालक राजाभैया के साथ बाइक से इकोत्तरनाथ बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान लुकटिहाई के पास सामने से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में 108 एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।