कृषि बिलों के विरोध में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। करीब एक हफ्ते पूर्व कृषि बिलों के विरोध में रामराज मुजफ्फरनगर मेरठ से शुरू हुई ट्रैक्टर रैली नगर तक पहुंच गई है। सैकड़ों किसानों ने रैली में भाग लेकर कृषि बिलों को किसान विरोधी बताया।
दिल्ली बार्डर पर कृषि बिलों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन अब तेजी पकड़ रहा है, इसकी झलक शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिली है। 06 मार्च को तीन काले कृषि बिलो के विरोध में रामराज (मुजफ्फरनगर) मेरठ से शुरु हुई किसान मजदूर जागृति ट्रैक्टर रैली कल शाम पीलीभीत पहुँची थी। शुक्रवार को पीलीभीत से 9ः30 से चल कर माधोटाडा रोड पर रिछोला होते हुये मथना जप्ती, मथना जप्ती से शाहगड, सकरिया, सकरिया से शाम तक गोमती गुरूद्वारा पहुँची। किसान जाग्रति रैली में किसानों को कृषि बिलों के बारे में बताया गया और कहा गया कि कृषि बिल किसान विरोधी है। रात मे विश्राम करने के बाद आज रैली गोमती गुरुद्वारा साहिब से सुबह 9 बजे ट्रैक्टर रैली शुरू होकर पूरनपुर होते हुये घाटमपुर, घुघचिहाई होते हुये बंडा (शाहजहांपुर) पहुंची। किसान को जागरूक करने के लिए निकाली जा रही रैली में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भारी संख्या मे ट्रैक्टर लेकर किसान मजदूर जाग्रति यात्रा को सफल बनाये जाने की अपील कर रहे है।