ग्रामीण क्षेत्र में लगा विद्युत शिविर, साढ़े तीन लाख की वसूली
1 min readशिविर में काटे 109 नए विद्युत कनेक्शन
पूरनपुर-पीलीभीत। शुक्रवार को एसडीओ के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ो नए कनेक्शन के साथ लाखों रूपये की वसूली की गई। इसके साथ ही कई लोगों के कनेक्शन पर डबल बिल जाने की शिकायत भी मिली है।
विद्युत विभाग ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कर रहा है, साथ ही विद्युत बिल जमा करने के साथ नए कनेक्शन भी काटे जा रहे है। शुक्रवार को एसडीओ शोएब अंसारी व एक्सीएन अरविन्द कुमार के नेतृत्व में गांव गहलुईया में विद्युत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 109 लोगों के नए कनेक्शन काटे गए है। इसके साथ ही तीन लाख पचास हजार रूपये का विद्युत बिल जमा कराया गया है। शिविर के दौरान कई शिकायतें आईं। एसडीओ ने शिकायतों को सुनकर निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। शिविर में आ रहे उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी जानकारी दी गई।
56 लोगों के कनेक्शन पर आ रहा था डबल बिल
शिविर के दौरान आ रहे उपभोक्ताओं ने एसडीओ से शिकायत की उनके एक बिल पर डबल बिल आ रहा है, इससे वह विद्युत बिल का भुगतान नहीं कर पाते है। विद्युत उपकेन्द्र में शिकायत करने पर कोई समाधान नहीं किया जाता है। शुक्रवार को गांव गहलुईया में लगे विद्युत शिविर में 56 लोगों के कनेक्शन पर डबल बिल आने का मामला सामने आया है।