पीएम के बाद मृतक का शव घर पहुंचते पर मचा कोहराम
1 min readसैकड़ो लोगों के बीच युवक का किया गया अन्तिम संस्कार
पूरनपुर-पीलीभीत। माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर गुरुवार को गन्ने से भरे ट्रक एवं बाइक की टक्कर से हुए हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत होने के बाद शुक्रवार को शव घर पर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव अमरैयाकलां निवासी बीस वर्षीय बब्लू पुत्र बेनीराम अपनी ननिहाल गजरौला थाना क्षेत्र के गांव नवदिया घेसू में करीब एक सप्ताह पहले मेहमानी खाने गया था। गुरुवार को बब्लू अपनी ननिहाल गांव नवदिया घेसू से बड़े मामा की बेटी चौदह वर्षीय ज्योति देवी और छोटे मामा की बेटी पन्द्रह वर्षीय ममता देवी एवं गांव ढेरम मडरिया की मौसेरी बहन सोलह वर्षीय राजकुमारी को बाइक से लेकर पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग से अपने घर गांव अमरैयाकलां आ रहा था। जिसमें अपरान्ह करीब 3 बजे रिछोला पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर दूरी पर ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक व मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक युवक बब्लू की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठी गांव नवदिया घेसू निवासी ज्योति देवी एवं ममता देवी एवं गांव ढेरम मडरिया की राजकुमारी गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इधर गजरौला थाना क्षेत्र के रिछोला पुलिस चौकी ने मृतक युवक बब्लू का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के पश्चात शुक्रवार को शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। जिसमें देखने को सैकड़ों लोग उनके घर पर पहुंचें। पिता बेनीराम ने बताया कि सबसे बड़ा पुत्र बब्लू, मझला पुत्र मुकेश कुमार एवं छोटी पुत्री अंजू देवी थी। बब्लू घर में बड़ा बेटा होने के नाते वह सबका प्यारा और हँसमुख था। घर में बड़ा होने के नाते वह मजदूरी भी बड़े लग्न और मेहनत से करता था। जिससे परिवार में खर्च चलाने के लिए काफी मदद मिल जाती थी। मगर वक्त को शायद यह सब मंजूर नहीं था। जो महाशिवरात्रि के पर्व पर एक हादसे से पूरे परिवार की खुशियां पल भर में छिन गई। बब्लू की माँ नेमवती का रो-रो कर हाल बेहाल है। सैकड़ों लोगों ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। मृतक बब्लू का अंतिम संस्कार कर दिया गया।