घर लौटने के दौरान मजदूर युवक लापता
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत । मजदूरी करके घर वापस लौट रहा युवक रास्ते से अचानक लापता हो गया। युवक के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर बुधवार को युवक के भाई ने एसपी को पत्र भेजकर गुमशदी दर्ज कराते हुए तलाश कराने की मांग की है।
मोहल्ला लाइनपार साहूकारा निवासी वशीर अहमद पुत्र नसीर अहमद ने एसपी किरीट राठौर को भेजे पत्र में बताया है कि उसका भाई सगीर अहमद मुम्बई मजदूरी करने के लिए गया था। 01 अप्रैल 2021 को वह मुम्बई से घर वापस लौट रहा था। इस दौरान अचानक वह लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। इसको लेकर परिजनों ने अनहोनी की आशंका तजाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर युवक की तलाश कराने की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर बुधवार को युवक का भाई वशीर अहमद ने एसपी किरीट राठौर को पत्र भेजकर तलाश कराने की मांग की है।