भाजपा विधायक को लगाया गया कोरोना वायरस का टीका
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। बुधवार को भाजपा विधायक ने अस्पताल पहुंचकर कोरोना का पहला टीका लगवाया है। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 को लेकर सावधानी बरतने के लिए कहा और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही।
कोरोना महामारी के चलते कोरोना वैक्सीन का टीका स्वास्थ्य कर्मचारी के बाद पुलिस कर्मियों को लगाया जा चुका है। इस क्रम में बुधवार को भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर कोरोना की पहली डोज ली। विधायक ने कहा कि टीका लगवाने के बाद वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 45 साल से ऊपर के सभी लोग निश्चित रूप से कोरोना का टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। लोग अफवाहों पर ध्यान मत दें। इसके बाद चिकित्सा कर्मी ने विधायक को कोरोना का टीका लगाया। इस मौके पर एमओआईसी डा0 प्रेम सिंह राजपूत, डा0 सुशांत सिंह सहित स्टाफ उपस्थित रहा।