खेत में पशु छोड़ने के विवाद में अधिवक्ता को पीटा
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। खेत में पशु छोड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने अधिवक्ता को लाठी डंडो से जमकर पीटा। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।
मोहल्ला बमनपुरी निवासी अधिवक्ता इमरान खान पुत्र इकराम खां व दानिश खां का खेत गांव लोधीपुर के पास में है। बुधवार को उनके खेत में गांव के ही अच्छन खां, गब्बर, फरियाद, याद खां, ताजदुद्ीन व फरजन्द ने पशु छोड़ दिए। प्शुओं को फसल बर्बाद करते देख अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया। इसपर उक्त लोग भड़क गए और दोनों अधिवक्ताओं को खेत में दौड़ारकर लाठी डंडो से जमकर पीटा। पूरे मामले में पुलिस ने छह आरापियों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।